दसवीं के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

ललितपुर। शहर कोतवाली अंतर्गत ग्राम मसौराकलां में दसवीं के एक छात्र ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगातार आत्महत्या कर ली है। मृतक के शव को मोर्चरी में रखकर पुलिस को सूचित किया गया है।


 

मंगलवार को आकाश अवस्थी (16) पुत्र मुन्नालाल अवस्थी घर पर अपने भाई के साथ था। मां खेत पर गई थी। शाम को आकाश ने छोटे भाई छोटू को दुकान पर नमकीन लेने के लिए भेज दिया। जब छोटू नमकीन लेकर वापस लौटा तो घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटाने के बाद भी नहीं खुला। इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी, तब एक व्यक्ति बगल के मकान से अंदर घुसा। जहां पर उसने देेखा की आकाश किचेन की छत के कुंदे से साड़ी से फंदा लगाकर लटका है। उसको फंदे से नीचे उतारकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया है। मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा कर पुलिस को सूचित कर दिया गया। मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। वह दसवीं कक्षा का छात्र था। लगभग दस वर्ष पूर्व पिता की मृत्यु हो गई थी।